NewsTech News

MNREGA कार्य दिनों में बदलाव 150 दिन काम ₹400 मेहनताना

MNREGA Work Time Increase महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवा के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम योजना के अंतर्गत कुछ संशोधन करने को लेकर संसद में स्थाई समिति ने अपनी मांगे रखी है।

संसद में समिति ने मांग रखते हुए बताया है कि अब नरेगा में कार्य दिवस को बढ़ाकर के 100 से 150 दिन तक किया जाए और मजदूरों की मजदूरी दर ₹400 प्रतिदिन तक की जाने को लेकर उन्होंने अपनी मांग उठाई है। समिति ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि एक बार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में प्रभावशाली नेता से आकलन करके एक राष्ट्रव्यापी सर्वे किया जाए और इस योजना में कुछ बदलाव किया जाए।

MNREGA Work Time Increase

MNREGA 150 दिन तक काम और ₹400 प्रतिदिन महनताना

संसद की स्थाई समिति ने यह भी मांग रखी कि इस योजना में अभी सुधार की आवश्यकता है, और कार्य देश को बढ़ाने की भी सख्त जरूरत है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के लिए अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं है और वह नरेगा में काम करके अपने आजीविका का गुजारा कर सके इसीलिए उनके कार्य देश को 100 से बढ़ाकर डेढ़ सौ दिवस किया जाए और मजदूरी दर को ₹400 प्रति दिवस किया जाना आवश्यक है।

यह भी देखे:-  India Big Decisions भारत सरकार का पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले

इस तरह से योजना में बदलाव करने से ग्रामीण तब को काफी लाभ पहुंचेगा और वह अपना घर परिवार का लालन-पालन और गुजरा आसानी से कर सकेंगे। क्योंकि पिछली बार 2021 और 22 के सत्र में लगभग 50 लाख के समथिंग जॉब कार्ड को किसी सामान्य से कमी के कारण निरस्त कर दिया गया था।

क्योंकि उन जॉब कार्ड में आधार कार्ड को लेकर कुछ त्रुटियां पाई गई थी जिसके कारण 50 लाख से अधिक जॉब कार्ड धारकों को इसका खामियांजा भुगतना पड़ा और अंततः उनका जॉब कार्ड को निरस्त कर दिया गया और वह इस योजना से वंचित हो गए।

इस प्रकार की त्रुटियों को दूर करने के लिए भी स्थानीय समिति ने अपनी मांग रखी की एक बार इस योजना में व्यापक रूप से सर्वे किया जाने की सख्त आवश्यकता है, और इस योजना में कहीं प्रकार की खामियां हैं जिनको दूर करके इसको एक पारदर्शिता के साथ पेश किया जाए जिससे लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ हो सके।

यह भी देखे:-  Govt School Teacher पदों पर नोटिफिकेशन जारी

 MNREGA वर्तमान में मिलता है 100 दिवस का काम

मनरेगा की वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो मजदूरों को वर्तमान स्थिति में 100 दिन तक का कार्य दिवस दिया जाता है जिससे कुछ समय पहले बढ़कर 125 दिवस तक किया गया था एवं ऑस्टिन मजदूरी दर 266 रुपए प्रति दिवस निर्धारित की गई है। यह अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग निर्धारित हो सकती है। राजस्थान राज्य में वर्तमान श्रमिकों की औसत दैनिक मजदूरी की बात की जाए तो 266 रुपए प्रति दिवस तक मजदूरी दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त अर्ध कुशल श्रम एक नेता के लिए 2023 और 24 में 240 रुपए से बढ़कर 255 रुपए प्रति दिवस किया गया था लेकिन यह मजदूरी दर वर्तमान स्थिति को देखते हुए काफी कम है और समिति ने मांग रखी है कि इस मजदूरी दर को अब ₹400 प्रति दिवस किया जाना की सख्त आवश्यकता है।

यह भी देखे:-  Electricity Meter रीडिंग रीडर 1450 भर्ती योग्यता 8वीं पास वेतन ₹19900

जिससे मजदूर तबके को काफी भारी मात्रा में लाभ होगा और वह अधिकारी किस योजना का लाभ भी ले सकेंगे एवं मजदूरों को यह मजदूरी दर अभी हाल में कार्य दिवस के पूर्ण होने के पश्चात 15 दिनों के भीतर उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर किया जाता है।

इसके अतिरिक्त मनरेगा के मजदूर ऑनलाइन अपने अकाउंट में पैसे जमा होने की भी जानकारी अभी अधिकारी पोर्टल narega.nic.in पर विकसित करके देख सकते हैं। नरेगा में पेमेंट जमा होने की स्थिति चेक करने के लिए आपको निम्न अनुसार वेबसाइट पर विजिट करना होगा:-

Nrega.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद जॉब कार्ड या रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करके राज्य जिले और पंचायत का चुनाव करना है। वहां पर आपको अपने जॉब कार्ड की डिटेल दर्ज करना है। अब आपके सामने अपने जॉब कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप संपूर्ण जानकारी चेक कर सकते हैं।

One Comment

  1. मेट की मजदूरी भी 1000 रूपये प्रतिदिन हो।जाए तो वह फर्जीवाड़ा नहीं करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button