News

Railway Ticket Checker: रेलवे टिकट चेक करो दसवीं पास करें आवेदन वेतन 35900

Railway Ticket Checker: भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे की सुरक्षा एवं यात्रियों की देखरेख के लिए समय-समय पर नए नियम एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है। जिसके अंतर्गत यात्रियों की व्यवस्था एवं रेलवे को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए टिकट चेकर पदों पर बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति की जाती है जिसका महत्वपूर्ण कार्य होता है कि रेलवे की यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं बिना टिकट यात्री द्वारा यात्रा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना होता है इसके अलावा रेलवे को सुचारू रूप से चलाने के लिए टिकट चेकर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

यानी यदि रेलवे टिकट चेकर कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जाए तो रेलवे को सुचारू रूप से चलाना संभव नहीं है क्योंकि रेलवे में यात्रा करने से पहले यात्री को टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त करना होता है लेकिन यदि टिकट चेकर नहीं होगा तो सभी व्यक्ति बिना टिकट लिए ही ट्रेन में यात्रा कर लेंगे क्योंकि इनके बिना ट्रेन में कोई भी टिकट से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं करता है इसलिए टिकट चेकर का होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

यह भी देखे:-  Food Sefty Officer पदों पर अधिसूचना जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू

रेलवे टिकट चेकर का कार्य

भारतीय रेलवे में यात्रा कर रह यात्रियों की टिकट चेक करने के लिए टिकट चेकर की नियुक्ति की जाती है जिसके अंदर यदि कोई व्यक्ति ट्रेन में बिना टिकट की यात्रा कर रहा है तो उनकी नियमित रूप से जांच करके उन्हें कानूनी रूप से सजा देनी होती है यानी जुर्माना लगाया जाता है उसे जुर्माना को यात्री द्वारा भरना जरूरी होता है।

Railway Ticket Checker

इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन में उनकी सीट अलॉट करवाना एवं किसी यात्री की सीट पर कोई अन्य व्यक्ति बैठा है तो उन्हें अपने टिकट के अनुसार सीट उपलब्ध करवानी होती है रेलवे द्वारा यात्रियों द्वारा की जाने वाली टिकट से संबंधित गतिविधियों को सही करने के लिए टिकट चेकर पदों पर नियुक्ति के लिए नई भर्ती का आयोजन करवाया जाता है जिसमें रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें सुरक्षा बलों के हवाले भी कर सकते हैं एवं बिना टिकट यात्रा करने पर या गलत श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने पर वह ट्रेन से अगले स्टेशन पर नीचे भी उतार सकता है।

यह भी देखे:-  IDBI Bank जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर अधिसूचना जारी आवेदन शुरू

Railway Ticket Checker कौन बन सकता है?

इस प्रकार यदि आप भी रेलवे में टिकट चेकर बनने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है जिसके लिए रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी करके निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा इसके लिए उम्मीदवार किसी शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 10वीं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए इसके अलावा ऊपरी आयु सीमा अलग-अलग कैटेगरी के आवेदकों के लिए अलग-अलग निर्धारित की जाती हैं।

इसके बाद आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर लेने के पश्चात उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले एक परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके मेरिट सूची तैयार की जाती हैं जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मेडिकल जांच करके उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देखकर अंतिम चयन किया जाता है।

यह भी देखे:-  NICL Recruitment: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

आवेदन फॉर्म भरने का तरीका

Railway Ticket Checker पदों पर आवेदन करने के लिए आपको रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी जिसमें संपूर्ण जानकारी चेक करने के पश्चात अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा वहां पर मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर लेने के पक्ष उम्मीदवार आवेदन फार्म को अंतिम दिनांक से पहले सबमिट कर देना होगा एवं चयन प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन की एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

आधिकारिक वेबसाइट: यहां देखें 

x

71 Comments

    1. Vill – Bhiswa, Post – Shikarpur, Dist -Maharajganj, Uttar Pradesh, Pin code 273302

      I want job for railway. My education B.Sc., B.T.C. ,Post graduate.

      1. Vill – Malshemba, Post – Sakegaon, Dist – Buldhana, Maharashtra, Pin Code 443101

        I Want Job For Railway. My Education 12th pass, ITI fitter pass

  1. Village
    .deura Kashipur Varanasi. Post. Kashipur. Thana . Rohaniya. Mo.n. 8869980236. Pin cod. 221311

  2. Vill – Bhiswa, Post – Shikarpur, Dist -Maharajganj, Uttar Pradesh, Pin code 273302

    I want job for railway. My education B.Sc., B.T.C. ,Post graduate.

  3. Village: (Bansi rihayak)
    Post:(Murathi)
    Tahsil:(dalmau)
    District:(Raebareli)
    State:(uttar pradesh)
    Pin code:(229204)
    Mobile no:(8543846347)

  4. 12 class
    Electrician
    Vill , odpur
    Post,palwa,pin 301414
    Teh,reni
    Dist, alwar
    Raj, Rajasthan.
    India
    Mob,8890733297

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button